नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने वाले हैं ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी पर सीधे तौर पर हमलावर हुए हैं. उनका आरोप है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सहारा डायरी में पैसे लेने के संलिप्तता का मामला सामने आ रहा है तो प्रधानमंत्री उनका मजाक बनाने के बजाय सवाल का जवाब दें. ऐसे में विपक्ष पहले की तुलना में कहीं अधिक हमलावर हो रहा है. इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने और समस्या के खत्म न होने पर प्रधानमंत्री के इस्तीफा की भी बात कही है...