जीडीपी के आंकड़ों से अच्छे दिन आए हैं. हालांकि पुराने दिनों से तुलना कीजिएगा तो मुश्किल होगी. गुजरात में राहुल गांधी मंदिर-मंदिर जाकर पूजा कर रहे हैं. क्या ये राहुल गांधी का पॉलिटिकल ट्रांसफॉर्मेशन है? मध्यप्रदेश में दिनदयाल रसोई बंद हो गई है. धूमधड़ाके से लॉन्च इस स्कीम से मध्य प्रदेश में 5 रुपए में गरीबों को खाना देने का काम शुरू हुआ था. जिस 30 सदस्य संसदीय समिति के सामने पद्मावती के निर्देशक संजयलीला भंसाली और सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी ने फिल्म को लेकर अपना पक्ष रखा-उस समिति के यूं भी सिर्फ एक तिहाई सदस्य मौजूद थे-जिन्होंने फिल्म देखी नहीं. 10 तक में देखिए प्रमुख खबरों का विश्लेषण...