आईएनएक्स मीडिया घोटाले मामले में पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी का सबब यह है कि मोदी सरकार अब भ्रष्टाचार के खिलाफ मामलों में अंकुश लगाती दिखना चाहती है. या एक के बाद एक खुलते बैंक घोटाले से परेशान मोदी सरकार को लगता है कि कार्रवाई करते दिखे नहीं तो कठघरे में साख किसी और की नहीं पीएम मोदी की होगी.