कर्नाटक में मिली जीत ने विपक्ष में एक नया जोश भर दिया है. इस जज्बे के साथ उसने 2019 में मोदी के विजय रथ को रोकने का फॉर्मूला तैयार किया है. इसी फॉर्मूल पर उसने देश के 13 राज्यों में 429 दरवाजों वाला चक्रव्यूह रचा है. इस चक्रव्यूह को तोड़कर ही मोदी-शाह 2019 में भी विजय पताका लहरा सकेंगे.