अनूठी है ये सियासत. राहुल गांधी यूपी में राममय हुए तो बीजेपी को बर्दाश्त नहीं हो रहा. और आज एक तरफ अहमदाबाद में कांग्रेस नेता अर्जुन मोडवाडिया विहिप नेता तोगड़िया से मिलने पहुंचे, तो दूसरी तरफ हार्दिक पटेल तोगड़िया से मिलकर निकले तो दुशमन का दुशमन दोस्त कैसे होता है ये भी बता दिया.