5 अगस्त को जब जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी तो बीजेपी एक नारे की बहुत दुहाई दे रही थी. एक देश में दो विधान को हमने खत्म कर दिया लेकिन आज उसी बीजेपी की सरकारें कह रही हैं कि ट्रैफिक चालान पर एक विधान को हम नहीं मानते. गुजरात सरकार ने 90 फीसद तक जुर्माना कम कर दिया है तो महाराष्ट्र की सरकार लागू ही नहीं कर रही. देखें 10 तक का ये खास एपिसोड.