दिल्ली एनसीआर में रहने वाले उन पलों को कोस रहे हैं जब उन्होने इन शहरों और उप नगरों में रहने का फैसला किया था. दिल्ली वाले, नोएडा वाले, गाजियाबाद वाले, गुड़गांव फरीदाबाद वाले एक-एक सांस के लिए तड़प गए हैं. कई इलाकों में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स सात सौ को पार कर गया. लेकिन बीजेपी आम आदमी पार्टी को एक दूसरे से लड़ने से फुर्सत नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा ऐसे नहीं चल सकता.