10 तक के खास कार्यक्रम में देखिए कि उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण और आजादी के बाद से ही उपेक्षा का दंश सह रहे बुंदेलखंड में क्यों स्थितियां हमेशा से ही दुरूह बनी हुई हैं. कैसे वहां का किसान आज भी किसी-किसी तरह अपना गुजारा चलाने के लिए अभिशप्त है. कैसे बुंदेलखंड दो राज्यों के बीच बंटा हुआ है और उपेक्षित है. इसके अलावा देखें कि केन्द्र सरकार की लाल बत्ती परंपरा के खात्मा करने की कोशिश के क्या राजनीतिक परिणाम होंगे...