किसी एक कानून के खिलाफ इतने लंबे अरसे तक कोई आंदोलन पिछले 10 बरसों में नहीं जला जितना नागरिकता कानून के खिलाफ जारी है. दिल्ली के शाहीन बाग में हजारों लोग पिछले 43 दिन से दिन रात धरने पर बैठे हुए हैं. इन लोगों ने हुंकार भर दी है कि नागरिकता संशोधन कानून के वापस होने तक नहीं उठेंगे. दूसरी तरफ बीजेपी हुंकार भर रही है कि ये लोग देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. 10 तक में देखिए पूरी रिपोर्ट.