राजधानी दिल्ली के विश्वास नगर में डीडीए की जमीन और आईपी यूनिवर्सिटी की जमीन पर रोजाना करीब दो हजार से ज्यादा लोग खुले में शौच करते हैं. लेकिन इलाके की मेयर कहती हैं कि पूर्वी दिल्ली खुले में शौच से 100 फीसदी मुक्त है. हद ये कि जो निगम शौचालय बने, वो उद्घाटन के दिन से ही बंद पड़े हैं.