दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी कोरोना की चपेट में बुरी तरह आ गया है. अमेरिका में कोरोना वायरस से 41 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस से निपटने के लिए अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल यानी नेशनल इमरजेंसी घोषित करने की तैयारी की गई है. बताया जा रहा है कि भारतीय समयानुसार रात 12.30 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं.