आज हम आपको दिखाएंगे गलवान घाटी का वो सच जो रात के अंधेरों से अभी तक पूरी तरह रौशनी में आ ही नहीं पाया है. आज हम दिखाएंगे 15 जून की रात गलवान घाटी में चीनी दुस्साहस को खंड खंड करके सहरद की रक्षा का अखंड प्रण कैसे निभाया भारतीय जवानों ने. हम दिखाएंगे 15 जून की रात की पल पल की कहानी. सियासी चर्चा से परे भारतीय शौर्य का वो अध्याय जो चीन को लंबे समय तक सताता रहेगा. 10तक में देखें 15 जून की उस रात को क्या हुआ.