छह दिन के इंतजार के बाद आज जेएनयू में नकाबपोश हमलावरों का हिसाब-किताब देने के लिए दिल्ली पुलिस ने पत्रकारों को बुलाया था. देश जानना चाहता था कि वो नकाबपोश कौन थे. लेकिन दिल्ली पुलिस के पास इसका कोई जवाब नहीं था. उसे उनका पता लागने के लिए और समय चाहिए. लेकिन आजतक ने एक स्टिंग ऑपरेशन करके उन चेहरों से नकाब उठा दिया है. देखिये क्या है उनका कबूलनामा.