उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन की घोषणा के बाद आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने मायावती से रविवार देर रात मुलाकात की. तेजस्वी यादव ने सोमवार को अखिलेश यादव से भी मुलाकात की. तेजस्वी यादव और मायावती के बीच करीब डेढ़ घंटे की मुलाकात हुई. सूत्रों की मानें तो इस दौरान तेजस्वी यादव और बसपा अध्यक्ष के बीच बिहार में महागठबंधन को लेकर बातचीत हुई. आरजेडी बिहार में जहां बीएसपी को एक से दो सीटें देना चाहती है वहीं सपा के लिए भी अपना बड़ा दिल दिखा रही है. जिस प्रकार यूपी में आरजेडी का उम्मीदवार गठबंधन से चुनाव लड़ेगा, वैसे ही सपा उम्मीदवार को आरजेडी अपने टिकट पर चुनाव लड़ा सकती है.
After the announcement of Samajwadi Party and Bahujan Samaj Party coalition in Uttar Pradesh, RJD leader Tejasvi Yadav met BSP chief Mayawati late on Sunday evening and met SP President Akhilesh Yadav on Monday. Mayawati, Akhilesh and Tashavi Yadav can alliance among themselves. Opposition parties trying to form a coalition against BJP all over the country. In this endeavor, Tejashvii met. Although the SP-BSP has not included the Congress in its alliance.