आज बात होगी इंसाफ की आवाज की.सबसे पहले इंसाफ की आवाज़ से जुडी जिस तस्वीर को हम आपको दिखा रहे हैं-वो है देश की संसद. जहां आम लोगों को इंसाफ मिल सके-इसके लिए कानून बनते हैं, नीतियां बनती हैं. लेकिन सच यह है कि इस बजट सत्र के दूसरे चरण का 13वां दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. आंध्र को स्पेशल पैकेज मिलने से लेकर अविश्वास प्रस्ताव और मोसूल में मारे गए भारतीयों के मारे जाने पर बहस जैसे तमाम मुद्दे रहे-जिन पर लगातार हंगामा हो रहा है. लेकिन इस हंगामे के बीच आम जनता इंसाफ भी मांग रही है, और सवाल भी खड़े कर रही है कि उनकी गाढ़ी कमाई के पैसे की बर्बादी कब तक होगी. देखें यह रिपोर्ट...