डीजल और पेट्रोल के दाम ने देश की जनता को रुला दिया है. पांच साल में डीजल पेट्रोल इतना महंगा कभी नहीं रहा. नौ दिन से इस बढ़ोतरी का सिलसिला जारी था. आज देश की राजधानी में पेट्रोल की कीमत 76 रुपए 87 पैसे पहुंच गई. चलिए दिखाते हैं आज से पांच साल पहले क्या कहते थे वो लोग जो आज इस स्थति के लिए जिम्मेदार हैं. देखें- '10तक' का ये पूरा वीडियो.