18 मई 1974 में इंदिरा गांधी ने दुनिया को ठेंगा दिखाते हुये पोखरण में परमाणु परीक्षण क्या किया, उसके महज चार दिन बाद ही वही एनएसजी बना ली गई, जिसका सदस्य बनने की राह में अब चीन रोड़ा है और अमेरिका साथ खडा है.