महाराष्ट्र में आज अजित पवार और शरद पवार के बीच शक्ति परीक्षण हुआ. 32 विधायक अजित पवार के साथ होने का दावा सामने आया तो 13 विधायक शरद पवार के साथ होने की बात कही गई. यानी किसी के भी साथ आज दो तिहाई जरूरी विधायक नहीं नजर आए. देखिए 10तक.