कोलकाता में 11 दिन पहले महिला डॉक्टर से हुई नृशंस घटना के बाद से पूरे देश में आक्रोश है. आखिर कब तक बेटियों की सुरक्षा खतरे में रहेगी और जनता कभी निर्भया, कभी गुड़िया, कभी अभया का नाम देकर इंसाफ का इंतजार करते रहेंगे? देश में कब ऐसी स्कीम आएगी जिससे देश की हर बेटी सुरक्षित हो जाए?