देश के लिए दुनिया भर में अपने दम पर सोना-चांदी जीतकर लाने वाले पहलवान पहली बार इतने हताश दिख रहे हैं. जिनके मेडल पहनते वक्त शान से ऊपर चढते तिरंगे को देखकर आप गर्व महसूस करते आए हैं, वही पहलवान देश के अब तिरंगा लेकर जंतर मंतर पर धरने को लाचार बैठे हैं. देखें 10तक.