नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में सबके लाडले मुख्यमंत्री हैं. उल्टा सीधा दोनों तरफ से नीतीश एक समान सीएम बनते आ रहे हैं. इसी लाडला सियासत में आज जब नीतीश सरकार में बीजेपी के कोटे से सात नए मंत्री शामिल हुए तो सबकुछ शांति से बीता. लेकिन क्या नीतीश कुमार की लाडला बनकर की जाने वाली शांत सियासत कोई बड़ा तूफान पैदा कर सकती है?