बीच के दो साल को छोड़कर पिछले पंद्रह साल से बिहार में नीतीश की अगुवाई में एनडीए की सरकार चल रही है. इस चुनाव में सत्ता विरोधी हवा की आहट थी लेकिन वो आहट और एनडीए की घबराहट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस विश्वास में हवा हो गई. बिहार में एनडीए की जीत से साफ हो गया कि मोदी है तो मुमकिन है.प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी जीत के राज को डिकोड भी कर दिया. बीजेपी ने बिहार में एनडीए को मिली जीत का दिल्ली में जबरदस्त जश्न मनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने और सुनने के लिए बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा थे. पीएम मोदी ने इस मौके पर जहां बिहार की जनता का आभार जताया वहीं कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों को परिवारवाद पर घेरा. देखिए दस्तक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.