बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान पर और उसमें इस सवाल पर कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुस्सा क्यों आता है. वैसे नीतीश की पहचान एक सुलझे हुए और संयम में रहने वाले नेता की है लेकिन उनकी एक सभा में जब लालू की जयकार के नारे लगे तो गुस्से में वो बुरी तरह बिफर पड़े. जिससे सीधी टक्कर है, उस लालू के लिए अपनी सभा में नारेबाजी से नीतीश कुमार हत्थे से उखड़ गए. हालांकि पीछे से चारा चोर जैसे शब्द आते रहे लेकिन नीतीश के गुस्से का पारा चढ़ता गया. गुस्सा बढ़ा ही नहीं, जुबान से उबल पड़ा.