प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर बीजेपी में तमाम बड़े नेता कार्यकर्ताओं के बीच अपने किस्से सुनाते हैं. बताते हैं कि वो कैसे पार्टी के बूथ स्तर से काम करते हुए इन पदों तक पहुंचे. पार्टी विद डिफरेंस की बात बीजेपी करती रही है. वही बीजेपी जब बंगाल की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रही है, तब बाहरियों को टिकट देकर, अपनों की नाराजगी से पैदा हुआ संकट सामने खड़ा हुआ है. 10तक में समझिए बंगाल में बीजेपी Vs बीजेपी की नौबत क्यों आयी.
Bengal Bhartiya Janta Party workers are unsatisfied over ticket distribution for the upcoming assembly elections in the state. The official BJP candidates facing a backlash of workers include Samik Bhattacharya, Jitendra Tiwary, Diptenshu Choudhary, Bijan Mukherjee, and Arindam Bhattacharjee. Caught off-guard, the BJP leadership is treading cautiously. Watch the video to know more.