दिल्ली की सीमा पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा है. गृह मंत्री अमित शाह की अपील पर किसानों ने कहा है कि वो सरकार से बातचीत के लिये तैयार हैं लेकिन ये बातचीत शर्तों पर नहीं होनी चाहिये. रविवार सुबह नौ बजे किसान अमित शाह की अपील को लेकर बैठक करेंगे. इस बैठक में फैसला होगा कि किसान गृह मंत्री की अपील मानेंगे या नहीं. अमित शाह ने किसानों से अपील की है कि वो दिल्ली पुलिस की ओर से तय की गई जगह पर शिफ्ट हो जाएं. इसके बाद केन्द्र सरकार फौरन उनसे बातचीत के लिये तैयार है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों से अपील की है कि वो अमित शाह की बात मान लें ताकि जल्द से जल्द बातचीत के जरिये मसले का निकाला जा सके. देखिए दस्तक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.