अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से कांग्रेस ने इनकार कर दिया है. अयोध्या के न्योते को अस्वीकार करने वाली कांग्रेस अकेली नहीं, इंडिया गठबंधन के नेताओं के बोल भी बताते हैं कि ये तो होना ही था. सवाल ये भी है कि क्या पहले से ही कांग्रेस को नहीं जाना था. क्या पार्टी कोई बहाना ढूंढ रही थी.