साल नया और समझो कोरोना गया. हिंदुस्तान में ये उम्मीद एक बड़ी खबर से जगी है. इसके मुताबिक 2021 की जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीन दिए जाने की शुरुआत हो सकती है. ऐसे में जानना जरूरी है कि वैक्सीन आने के बाद उसे पूरे देश में पहुंचाने की क्या तैयारी है. देश की तीन बड़े हवाई अड्डों को इसके लिए चुना गया है. दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद. इन तीनों में ही कार्गो की बहुत बड़ी क्षमता है और यहां से कोरोना वैक्सीन देश के कोने-कोने तक ले जाया जाएगा. वहीं इस काम में सरकार भारतीय वायु सेना की मदद भी लेने वाली है. देश के 28 हजार कोल्ड चेन स्टोरेज तक सी-17 ग्लोबमास्टर, सी-130 जे हर्क्यूलिस और आईएल 76 के जरिए वैक्सीन पहुंचाई जाएगी. वहीं छोटे केंद्रों के लिए एएन-32 और डॉर्नियर का इस्तेमाल किया जाएगा. जो इलाके थोड़ी दूरी पर हैं वहां तक वैक्सीन ले जाने के लिए चीता और चिनूक हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किजा जाएगा. देखें विशेष, चित्रा त्रिपाठी के साथ.