देश में कोरोना वैक्सिनेशन का शुभारंभ हो चुका है. टीकाकरण अभियान के पहले दिन करीब 1.91 लाख लोगों का टीकाकरण पूरा हुआ. सरकार की ओर से 3 लाख लोगों को वैक्सिनेट करने का लक्ष्य रखा गया था. वैक्सिनेशन के शुभारंभ के साथ ही कई अहम सवाल ऐसे भी हैं जिनका जवाब जानना जरूरी है. कैसे देश की 30 करोड़ की आबादी को वैक्सीन की डोज दी जाएगी, वैक्सीन की कीमत क्या होगी, कैसे देश के कोने-कोने तक वैक्सीन पहुंचाई जाएगी. देखें बेहद खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.