लोकसभा चुनाव के लिए सबने अपना-अपना मोर्चा खोल दिया है. सब चाहते हैं कि वो अपने मोर्चे में दूसरी पार्टी को फंसा लें, अब ये तय हो चुका है कि 2019 के चुनाव का थीम चौकीदार होगा. पहले प्रधानमंत्री ने अपने आपको चौकीदार कहा, फिर राहुल गांधी ने कहा कि चौकीदार चोर है. इसपर मोदी ने मैं भी चौकीदार अभियान छेड़ दिया, लेकिन अब विपक्ष ने रोजगार को लेकर मोदी पर धावा बोल दिया है. देश भ्रम में है कि चौकीदार जरूरी है या रोजगार.
Everyone has opened their own front for the Lok Sabha elections 2019. Everyone wants to trap another party in its front, it is now decided that the theme of the 2019 election will be a watchmen. First Prime Minister called himself a watchman, then Rahul Gandhi said that the watchman is a thief. On this, Modi also launched a watchman campaign, but now the opposition has attacked Modi about employment.