बंगाल की खाड़ी में उठे अम्फान सुपर साइक्लोन ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण हिस्से को तबाह कर दिया है. इस तबाही का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह कोलकाता पहुंच रहे हैं. लॉक डाउन लगने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री कहीं बाहर निकलेंगे. वो वहां तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे और मुख्यमंत्री और दूसरे अधिकारियों के साथ जरूरी बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी से बंगाल आकर बिगडे हुए हालात का जायजा लेने की गुहार आज ही ममता बनर्जी ने लगाई थी. पश्चिम बंगाल में 72 लोगों की अम्फान की तूफानी हवाओं ने जान ले ली है. देखिए 10 तक.