सर्जिकल अटैक के बाद पाकिस्तान ने 65 बार सीजफायर का उल्लंघन किया. जिसमें 12 नागरिक मारे गये और 8 सैनिक शहीद हो गये. और 19 अक्टूबर के बाद यानी बीते 11 दिनों में जब भारत ने पाकिस्तान का जवाब देना शुरु किया तो पाकिस्तान के 15 सैनिक मार गिराये. सीमा के हालात साफ बताते है कि 2003 में हुए सीजफायर का कोई मतलब बचा ही नहीं है.