दस्तक में बात मोदी मंत्रिमंडल के होने वाले विस्तार की. विस्तार चुनावों को ध्यान में रखकर ही किया जाएगा, उसमें भी केंद्र में यूपी होगा. यूपी के हर वर्ग से नेता मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं. इसके साथ ही संगठन में भी यूपी की धाक रहेगी.