यूपी में सत्ता बदलाव का असर नजर आने लगा है. योगी सरकार के ताजा फैसले के मुताबिक अब इटावा, कन्नौज और आजमगढ़ की जगह गोरखपुर, मथुरा, अयोध्या और वाराणसी बिजली के लिहाज से वीवीआईपी शहर होंगे. अब यूपी के इन शहरों में 24 घंटे बिजली मिलेगी. सूबे के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को यह ऐलान किया.
योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सोमवार को बिजली के मामले में वीवीआईपी शहरों का कोटा खत्म कर दिया है. अब नेताओं के नाम के पहचान के शहरों के जगह भगवान के शहरों को VIP कोटे का दर्जा दिजा जाएगा.