2014 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद नरेंद्र मोदी की लहर पूरे देश में चल पड़ी. साल दर साल मोदी और बीजेपी की चमक तेज होती चली गई तो और राज्य के क्षत्रप मुरझाते चले गए. तीन साल में बीजेपी ने मोदी लहर की बदौलत 11 राज्यों में सत्ता कायम की.
बीजेपी की बढ़त के साथ राज्य की अलग-अलग पार्टियों का जलवा फीका पड़ने लगा. दिल्ली में केजरीवाल की पार्टी आंतरिक कलह से जूझ रही है तो यूपी में मायावती की बसपा पर तो राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म होने का खतरा मंडरा रहा है. बंगाल में ममता बनर्जी पर जांच बैठी हुई है तो यूपी में मुलायम को अपने उनके खिलाफ कठोर नजर आ रहे हैं.