अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कमाल रच दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, दर्जनों केंद्रीय मंत्री और ढाई सौ से ज्यादा सांसदों का धुआंधार प्रचार धरा का धरा रह गया और केजरीवाल ने बीजेपी को धूल चटा दी. 70 में से 62 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने जा रही है. बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी. आज 10तक में बात करेंगे कि आखिर ये संयोग है या प्रयोग?