जज यशवंत वर्मा से जुड़े कैश कांड से जुड़े सवाल हैं, जिनके जवाब अब तक नहीं मिले. जैसे चार से पांच बोरी में नोटों के जलने का वीडियो तो है, लेकिन ये कैेश कितना है, ये सच 10 दिन बाद भी साफ नहीं. दूसरा सवाल- जस्टिस वर्मा के घर पर इतना कैश कहां से आया, किसने दिया, किसने रखा, किसने छिपाया? देखें 10 तक.