दिल्ली की जिस जहांगीरपुरी में 6 अप्रैल को सांप्रदायिक दंगे हुए, वहीं बुधवार को बुलडोजर चले. अवैध निर्माण गिराकर कड़ा संदेश दिया गया कि कानून सख्त है. अब सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा और समाज में अवैध सोच फैलाने वालों पर सीधे बुलडोजर का एक्शन होगा. इसीलिए सबसे बड़ी दस्तक हम एक साथ आपको सीधे जहांगीरपुरी से दिखाएंगे. जहां तीन घंटे बुलडोजर चला. इस पूरे तीन घंटे की कहानी में बुलडोजर है, कोर्ट का ऑर्डर है, कुछ इमोशन है, ज्यादा एक्शन है. राजनीति का रिएक्शन भी है. सबसे पहले देखते हैं कि जहांगीरपुरी की सुबह बुलडोजर पहुंचने तक कैसी रही?