जिस दौर में अरबों-खरबो लेकर फरार होने या ना चुकाने का चलन हो चुका है. उस दौर में आज फिर ये खबर आ गई कि पंजाब के तरण तारण में मुख्त्यार सिंह ने 8 लाख के कर्ज तले खुदकुशी कर ली. तो मध्य प्रदेश के छतरपुर में द्रगपाल सिंह ने डेढ़ लाख के कर्ज को ना लौटा पाने के भय से आत्महत्या कर ली. रईस कर्ज लेकर फरार हो जाता है और गरीब किसान कर्ज तले खुदकुशी कर लेता है.