बीजेपी ने चाय पर चर्चा की तो राहुल गांधी ने कहा आय पर चर्चा करते हैं. 72 हजार रुपए सालाना कमाई की गारंटी का वादा किए हुए दो दिन बीत चुके हैं. लेकिन बीजेपी इस योजना के खिलाफ कोई कारगर हथियार नहीं निकाल पाई है. उसके निशाने पर केवल राहुल हैं. अब तो बीजेपी के सहयोगी भी कह रहे हैं कि राहुल ने खेल कर दिया है. विरोधी केवल इतना बोल पा रहे हैं कि कमाए कौन लुटाए कौन. राहुल गांधी राजस्थान में कहा कि कालाधन आएगा सबको 15 लाख आएगा. एक बात साफ है कि चौकीदार चोर है का नारा खत्म नहीं हुआ.
Congress president Rahul Gandhi Tuesday said his party consulted before it came up with the idea of minimum guaranteed income to the poorest 20 percent households in the country. Addressing a meeting of his party workers Rahul Gandhi said Prime Minister Narendra Modi promised to transfer Rs 15 lakh to every bank account. For more details watch this report.