हर डेढ़ मिनट में महिलाओं को हमारा समाज निशाना बनाता है. कहीं पति तो कहीं पति के रिश्तेदार यानी ससुरालवाले, कहीं मनचले तो कहीं महिलाओं को लेकर मानसिक तौर पर बीमार लड़के महिलाओं को प्रताड़ित करते हैं. इस सच के सामने जब यह तस्वीर उभरती है तो किसी की भी रुह कांप जाती है.