राष्ट्रपति पद के लिए देश भर के सांसदों और विधायकों ने वोट डाल दिए हैं. वोट डालने वाले जनता के ही नुमाइंदे हैं. देश का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद या मीरा कुमार जो भी हो तीन दिन बाद यानी 20 जुलाई को पता चल ही जायेगा. लेकिन अगर कोई ये कहे कि जिन्होंने वोट डाला उनमें 75 फिसदी करोड़पति हैं, तो 33 फिसदी दागी तो आप क्या कहेगें.