उत्तराखंड का सियासी संघर्ष जहां सोमवार हो राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गया, वहीं हरीश रावत सरकार की मुश्किलें बढ़ती ही नजर आ रही हैं. राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ते हर कदम ने सत्ता में खुद को बने रहने के लिए दाव का जिक्र किया.