आज बापू की जयंती है. अहिंसा के उत्सव का दिन. आज लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म दिन है. जय जवान जय किसान के नारे को याद करने का दिन. लेकिन आज दिल्ली में जो घटा है वो अफसोस से भर देता है. अपना हक मांगने दिल्ली पहुंचे किसानों को महात्मा की समाधि पर पहुंचने के रोकने के लिए सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी. उन्हें लाठियों से पीटा गया, किसान को किसने बना दिया इतना मजबूर कि दिल्ली दूर हो गई.
Police use Lathi Charge, water cannons to disperse Farmers after protesters broke the barricades.