वाराणसी में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई है. मलबे में अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका. राहत और बचाव काम में लगी NDRF की पांच टीमें. वहीं कर्नाटक में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं. 104 सीटों के साथ सबसे बडी पार्टी बनी बीजेपी. सरकार बनाने का पेश किया दावा. राज्यपाल से मुलाकात में येदियुरप्पा ने मांगा दो दिनों का वक्त, कहा- सदन में साबित करेंगे बहुमत.