चुनाव आयोग का फैसला ममता बनर्जी पर उलटा पड़ सकता है. चुनाव आयोग को इतनी बड़ी कार्रवाई क्यों करनी पड़ी. शाह के रोड शो के दौरान हुए उपद्रव के बाद से ही बीजेपी (BJP) माहौल बनाने में लग गई थी कि बंगाल में सब गड़बड़ है और इस घटना के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं. इसके बाद से बंगाल का राज चरित्र मोदी बनाम ममता हो गया है. अमित शाह के रोड शो के बाद मचे बवाल में ईश्वर चंद विद्या सागर की मूर्ति तोड़ दी गई. ममता बनर्जी ने इसे बांग्ला अस्मिता से जोड़कर आरोप लगाया कि ये काम बीजेपी (BJP) के लोगों ने किया है. परेशान बीजेपी ने टीएमसी (TMC) पर पलटवार किया है. गुस्से में आई ममता कोलकाता की सड़कों पर पैदल निकल गईं.
Election Commission has made important decisions on the violence which took place in the rally of BJP President Amit Shah. BJP and TMC leaders are blaming each other on the violence which took place on Tuesday during a rally. The clashes broke out after the rally ended, and amid the rally statue of Ishwar Chandra Vidya Sagar was found broken into pieces. The broken statue of Ishwar Chand Vidyasagar resulted into more heat between the two parties, as both the parties are finding the other party responsible for it.