हर किसी की ख्वाहिश है गुजरात जाने की. सच यही है कि गुजरात देश का ऐसा पॉलिटिकल नर्व सेंटर हो चुका है, जिसकी धड़कनों पर दिल्ली ने राज नहीं किया, तो दिल्ली ढहकर गिर जाएगी. इसीलिए देश संभालने वाला हो या देश संभालने का मुगलता पाले हुये कोई हो, हर किसी का रास्ता गुजरात ही जा रहा है. मसलन सिर्फ मोदी सरकार या 18 राज्यों में सत्ताधारी बीजेपी के मुखियाओ का ही रास्ता गुजरात नहीं जा रहा है, बल्कि काग्रेस पार्टी में सोनिया और राहुल गांधी के अलावे पंजाब संभाले कैप्टन को भी गुजरात जाना है और हंसने हंसाने के हुनरमंद पंजाब के मंत्री सिद्दू को भी गुजरात जाना है. देखिए 10 तक...