सबसे बड़ी राजनीतिक खबर क्या होती है? कोई रैली, कोई बयान, कोई विवाद? नहीं सबसे बड़ी राजनीतिक खबर होती है- जनता के मुद्दे. वो मुद्दे जिनके आधार पर पार्टियां वोट लेकर सरकार बनाती हैं. वो मुद्दे जिनके पूरे ना होने पर सरकारों की सत्ता से विदाई भी होती है. क्या जनता अब यही दुआ करें कि काश हर दिन चुनाव होते, तो तेल की महंगाई पर ब्रेक लग जाती. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछेंगे सवाल पर गुस्सा हो जाते हैं, विधायक बवाल करे तो शांत क्यों? वहीं मरे को प्रमोशन देने वाला सिस्टम जिंदा को रोजगार की जगह लाठी क्यों देता है? क्यों नियुक्ति दिलाने तक किसके लिए कहां पर जारी रहेगी दस्तक? देखें दस्तक, रोहित सरदाना के साथ.