बिहार में चमकी बुखार अपनी कालिख से मासूम बच्चों को लगातार शिकार बनाता जा रहा है. गुरुवार शाम तक राज्य में बच्चों की मौत का आंकड़ा 138 तक पहुंच गया. अकेले मुजफ्फरपुर में 120 बच्चों ने दम तोड़ा. सियासत के हाकिमों के दौरे के बाद भी हालात और बदतर होते जा रहे हैं. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. बच्चों की मौत पर पूछे गए सवालों से वह बचते हुए नजर आए. देखें 10 तक में इसी मुद्दे पर हमारी खास पेशकश. देखें वीडियो.
The death toll due to Encephalitis (AES) in Bihar rose to 138, out of which 120 died in Muzaffarpur alone. However, Bihar Chief Minister Nitish Kumar is silent on this issue. He was seen hiding from questions. Nitish Kumar has not addressed media or said a single word on the deaths. On Wednesday Specialist doctors were sent by Union Health Minister Harsh Vardhan to SKMCH. For more details, watch this episode of 10 Tak.