जम्मू-कश्मीर की पुरानी राजधानी अवंतीपुरा का एक गौरवशाली इतिहास रहा है. यहां के पास की शहर अनंतनाग के मार्तंड मंदिर को कश्मीर की शान कहा जाता था. कहते हैं इस मंंदिर से पूरा कश्मीर दिखता था. जब आक्रमाणकारिय़ों ने इसे जलाया तो दो साल लग गए इसे खंडहर में तब्दील होने में. यहां मौजूद अवशेषों पर ध्यान से देखा जाए, तो एक विशाल भव्य मंदिर की तस्वीर उभरती है. यहां पर मौैजूद कुंडों की मान्यता है कि जिनके शव नहीं मिल पाते उनका यहां से सटे नदी पर पिंडदान करने पर मोक्ष मिलता है. देखें वीडियो