सोशल मीडिया पर इस वक्त GST की चर्चा है. इसका नया फुलफॉर्म लोग बता रहे हैं. ऐसा ही एक नाम समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखलेश यादव ने भी बताया. उन्होंने कहा GST मतलब गई सारी तनख्वाह. इसको लेकर मोदी सरकार की कथनी और करनी में अंतर समझाया जा रहा है. सरकार को GST पर घेरने की वजह सोमवार से खाने-पीने की चीजों पर लगने वाला 5 फीसदी जीएसटी है. जाहिर है पैकेटबंद दूध, दही, छाछ, दाल पर लगने वाला ये 5 फीसदी GST महंगाई की नई दस्तक देगा. पहले से ही पस्त आम लोगों की पीठ पर महंगाई का बोझ बढ़ेगा जिसके खिलाफ दस्तक देना बहुत जरूरी हो गया है. सईद अंसारी के साथ देखिए 10तक.
GST Rate Increase: Samajwadi Party President Akhilesh Yadav said that GST means all the salary is gone. The difference between the words and deeds of the Modi government is being explained regarding this. The reason for surrounding the government on GST is 5 percent GST on food items from Monday. Obviously, this 5 percent GST on packaged milk, curd, buttermilk, and pulses will give a new knock on inflation. Watch 10Tak with Sayeed Ansari.